KL Rahul describes the Pressure of Replacing MS Dhoni as Wicket-Keeper | वनइंडिया हिंदी

2020-04-28 538

KL Rahul describes the Pressure of Replacing MS Dhoni as Wicket-Keeper. The pressure to replace iconic Mahendra Singh Dhoni behind the stumps was immense due to high expectations from fans says KL Rahul, who has been doing the wicket-keeping duty for India in the limited overs format for some time now.

पिछले कुछ समय से विकेटकीपिंग और बल्‍ले दोनों से कमाल करने वाले केएल राहुल ने खुलासा किया है कि विकेट के पीछे एमएस धोनी की जगह लेने का बहुत अधिक दबाव रहता है क्योंकि प्रशंसक आपसे काफी उम्मीदें लगाए रहते हैं. 2014 में टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले धोनी पिछले साल हुए वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल के बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर है. हालांकि पहले ऋषभ पंत को उनके विकल्‍प के रूप में देखा जा रहा था

#KLRahul #MSDhoni #TeamIndia